Best Acupressure Point For Diabetes in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Acupressure Point For Diabetes /शुगर के बारे में जानकारी व उपचार

आज के इस ब्लॉग में आपको डायग्राम सहित Acupressure Point For Diabetes इलाज के एक्यूप्रेशर पॉइंट को बताऊ ताकि आप अच्छे से देखकर घर पर रह कर इलाज कर सके।

जब किन्ही कारणों स क्लोम ग्रन्थि से निकलने वाले इन्सुलिन की मात्रा कम हो जाती है या इन्सुलिन निकलना बंद हो जाता है तो फिर रक्त ग्लूकोज का मेटाबोलिज्म ठीक ढंग से न होने के कारण रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। बढ़ी हुई ग्लूकोज की यह मात्रा गुर्दो (किडनी) द्वारा अवशोषित  नही हो पाती, जिससे मूत्र द्वारा भी शर्करा निकलने लगती है रक्त शर्करा का स्तर सामान्य से अधिक हो जाने की स्थिति को ही डायबिटीज कहते है।
इस रोग को आयुर्वेद में मधुमेह, मधुवृषिणि या मधुमेह कहते हैं।मधुमेह का सामान्य अर्थ है- मधु अर्थात शहद और मेह अर्थात बरसना (पानी के समान गिरना) इस तरह मधुमेह का अर्थ हुआ मधु के समान मूत्र विसर्जन करना।
   
  ये भी पढ़ें :- knee pain treatment 

Acupressure Point For Diabetes :-

  1. बच्चों का मधुमेह या (इंसुलिन डिपेंडेट डायबिटीज)
  2. प्रौढावस्था का मधुमेह (नॉन इंसुलिन डिपेंडेट डायबिटीज)

diabetes के लक्षण

  • अधिक भूख, प्यास, मूत्र त्याग की इच्छा होना।
  • कमजोरी लगना ताकत की कमी।
  • मुँह का स्वाद मीठा व जिह्वा पर सफेद परत जमना।
  • घाव का देर से भरना तथा घावों में बार बार पीप बनना।
  • हाथों पैरों में रूखापन, झुनझुनाहट।
  • पैरों की पिंडलियों में दर्द, नजर कमजोर होना।
  • पैरों के तलवों में जलन होना।

डायबिटीज के कारण

  • मानसिक तनाव।
  • मिठाइयों का अधिक सेवन।
  • शारिरिक व्यायाम की कमी,मोटापा।
  • पेट के रोगों के कारण।
  • अत्यधिक वसा युक्त भोजन करना।
  • अनुवांशिक कारणों से।
  • लंबे समय तक शराब का सेवन करने से।
  • शरीर में हार्मोन्स के असंतुलन से।

एक्यूप्रेशर द्वारा डायबिटीज का इलाज

एक्यूप्रेशर एक प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान है जिसमें ऊर्जा को संतुलित कर शरीर को ठीक करने की विधा है।
मधुमेह का रोग ऊर्जा के घटने से होता है, क्योंकि इसमें अग्न्याशय के लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं के बीटा सेल्स से इंसुलिन का स्त्रावन कम हो जाता है या बन्द हो जाता है। अतः इसमें ऊर्जा बढ़ाने के लिए एक्यूप्रेशर की कुछ विधियों का प्रयोग किया जाएगा।

सामान्य दाब विधि

चित्र में दिखाए गए अग्न्याशय सादृश्य के मानक, पर स्टार मैग्नेट्स का प्रयोग करके इलाज किया जाता है।

Acupressure point-for-diabetes, How To Control Diabetes To megnet therepy
 How To Control Diabetes To megnet therepy

समान दाब विधि

चित्र में दिखाए गए अग्न्याशय पर उर्जा बढ़ाने के लिए सफेद चकरा मैग्नेट व मानसिक तनाव घटाने के लिए ऊगली पर पीला ब्योल मैगनेट का प्रयोग कर के इलाज किया जाएगा।
How To Control Diabetes To byol megnet therepy
 How To Control Diabetes To megnet therepy

रंग चिकित्सा

अग्न्याशय की घटी हुई ऊर्जा को बढ़ाने के लिए पीला या लाल रंग का तथा मानसिक तनाव घटाने के लिए नीला रंग का प्रयोग किया जाता है।

How To Control Diabetes To color therapy
How To Control Diabetes To color therapy

सीड (बीज) चिकित्सा

अग्न्याशय के किट व मिनी सादृश्य पर मेथी पट्टी का प्रयोग करके।

How To Control Diabetes To seed therapy
How To Control Diabetes To seed therapy

मुझे पूर्ण विश्वास है इन विधियों का प्रयोग करके आप को जरूर फायदा होगा। जिस भी विधि का प्रयोग करे लगातार तीन से चार महीने जरूर करें और लोगों के पास भी शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। धन्यवाद

Leave a Reply