[2024] Best Acupressure Points for Anjaina pain in Hindi | हार्ट के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट

Hello dosto Acupressure Health Care में आप का स्वागत है। आज के इस ब्लॉग में हम आप को छाती में होने वाले दर्द के बारे में बताएंगे ।

Anjaina Pain में छाती के बीचों बीच या बाईं तरफ बहुत तेज दर्द उठता है जो उल्टे हाथ, गर्दन व पीछे कमर तक चला जाता है। हृदय रक्त की कोठरियों से वहां एकत्र विजातीय द्रव्यों को प्राकृतिक रूप से बाहर निकाल फेकने की कोशिश करता है तो रुकावट को दूर करने में विजातीय द्रव्य के दर्द का अनुभव होता है। इसी को Anjaina Pain कहते है।

Anjaina Pain के लक्षण

  • छाती में बाएं तरफ बहुत तेज दर्द होना।
  • छाती में भारीपन, जलन, चुभन व जकड़न।
  • शारीरिक काम करने से दर्द बढ़ना।
  • चिंता, थकान, गुस्सा, डर आदि से दर्द बढ़ जाना।
  • दर्द 2 से 3 मिनट, आराम करने पर ठीक हो जाना।
  • तेज दर्द होने पर रोगी को पसीना आने लगता है।

Anjaina Pain के कारण

  • कोरोनरी धमनियों में मेद ऊतक वृद्धि।
  • कोरोनरी धमनियों, महाधमनी की प्रथम शाखाएं हैं इनकी लंबाई 5 इंच तथा मोटाई 1.5 इंच के लगभग होती है। इसका कार्य हृदय को रक्त की आपूर्ति करना है। जिससे हृदय की मांसपेशियां को भोजन व आक्सीजन मिलता है। यदि इनमें से कोई भी नलिका सिकुड़ जाए या उसके रक्त प्रवाह में बाधा आ जाए तो हृदय की कार्य बन्द होने की संभावना बढ़ जाती है। तो आइए जानते है एक्यूप्रेशर विधियों से कैसे इन समस्याओं से निजात मिल सकती है 

Acupressure Points Treatment for Anjaina pain

एक्यूप्रेशर एक प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान है, जिसमे हाथ व पैरो में कुछ विशेष पॉइंट पर दबाव देकर उपचार किया जाता है।
Anjaina Pain ऊर्जा के बढ़ने से होता है, क्योंकि इसमें हृदय(छाती) पर सुई चुभने जैसा दर्द होता है, इसलिए ऊर्जा को घटाने के लिए कुछ विशेष विधियों का प्रयोग करके उपचार करेगें।
सामान्य दाब विधि :-
हाथ में दिखाए गए हृदय के पॉइंट पर स्टार मैग्नेट का प्रयोग करके उपचार कर सकते है।
Acupressure Points Treatment for Anjaina pain
Anjaina pain ट्रीटमेंट

ये भी पढ़ें :- 

विपरीत दाब विधि:-
हृदय क्षेत्र में बढ़ी हुई ऊर्जा के घनत्व को घटाकर दूर किया जा सकता है इसलिए हाथ में दिखाए गए पॉइंट पर ऊर्जा घटाने के लिए बियोल मैग्नेट का प्रयोग करके इलाज के सकते है।
Acupressure Treatment for Anjaina pain by  byol megnet
Acupressure Treatment for Anjaina pain by byol megnet
रंग (color) चिकित्सा :-
हृदय क्षेत्र में बढ़ी हुई ऊर्जा(अग्नि) घनत्व को पंचतत्व के अनुसार घटाकर दूर किया जा सकता है। इसलिए अग्नि को कम करने के लिए जल तत्व को बढ़ाया जाएगा। जिसका रंग नीला है। हाथ में दिखाए गए हृदय के बिंदुओं और नीला रंग का प्रयोग करके इलाज कर सकते है।
Acupressure Treatment for Anjaina pain by color therapy
Acupressure Treatment for Anjaina pain by color therapy
बीज (Seed) चिकित्सा:-
हाथ में हृदय के मानक क्षेत्र में मेथी पट्टी का प्रयोग करके इलाज कर सकते है।
Acupressure Treatment for Anjaina pain by seed therapy
Acupressure Treatment for Anjaina pain by seed therapy

Leave a Comment