नमस्कार साथियों आज के इस ब्लॉग में आपको मिट्टी खाने की आदत कैसे छोड़े एक्यूप्रेशर प्वाइंट के बारे में बताऊंगा मै उम्मीद करता हूं कि आप इस ब्लॉग में बताई गई जानकारी को अच्छे से समझ सके और इलाज खुद घर पर रहकर कर सकेंगे
लड़कियां मुल्तानी मिट्टी क्यों खाती है
Mitti khane ki aadat का क्या कारण है
Mitti khane ki aadat का उपचार
तो आइए देखते है वो पॉइंट कौन से हैं कुछ पॉइंट्स है yin साइड और कुछ पॉइंट्स है यान साइड। मिडल फिंगर में बीचों बीच उंगली के ऊपरी हिस्से के बीच में ये पॉइंट्स है इस पॉइंट्स का नाम है SP3। दूसरा पॉइंट है ज्वाइंट से थोड़ा नीचे SP 6 है। तीसरा प्वाइंट है मिडिल फिंगर और रिंग फिंगर के बीच हथेली के बीचों बीच CV 12 है इन तीनों प्वाइंटो की लोकेशन नीचे फोटो में दिखाई गई है।
मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने के पॉइंट्स sp 3,sp 6, cv 12 |
दो पॉइंट है मिडिल फिंगर वाली हड्डी पर कलाई से थोड़ा सा नीचे इन पॉइंट्स के नाम ही UB20, UB21 तो ये टोटल 6 पॉइंट होगी 3 हथेली की तरफ व 3 पीछे की साइड अब इलाज लिए हमे जरूरत पड़ेगी पेपर टेप और टॉनिफिकेशन व स्डेशन मैग्नेट की ये मैग्नेट एक साइड से सफेद व एक साइड से पीले होते है। अब इन मैग्नेट को हमने करना है टोन, पीला रंग की साइड त्वचा पर लगेगी और सफेद साइड ऊपर दिखाई देगी सभी प्वाइंट पर ऐसे ही लगेगी यदि ये मैग्नेट ना मिले तो आप चना या मूंग का दाना भी लगा सकते है। ये पॉइंट दोनों हाथो में लगाना है 8 से 10 घंटे तक कई महीनों भी लग सके है। धीरे धीरे स्प्लीन ऊर्जा बढ़ेगी मिट्टी खाने की इच्छा में कमी होती जायेगी। रात में लगा कर सो सकते है और सुबह उठते ही इनको इकट्ठा कर के रखने से मैग्नेट दोबारा से चार्ज हो जायेगे ।
मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने के पॉइंट्स st 36,ub 20, ub 21 |