Sri Lanka Vs Bangladesh | ऐसी ही लङाई इस वक्त श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच देखने को मिल रहा है

           तीन वनडे मैचों की श्रृंखला Sri Lanka Vs Bangladesh खेली जा रही है । कहा जाता है कि लङाई बराबर ताकत वाली टीमों के बीच में हो तो लङाई देखने का मजा बहुत  आता है और कुछ ऐसी ही लङाई इस वक्त श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच देखने को मिल रहा है। श्रीलंकाई टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसकी वजह से इस समय बांग्लादेश जैसी टीम भी श्रीलंकाई टीम को कङी चुनौती देने में सफल हो पा रही हैं। इस समय बांग्लादेश की टीम भी नये खिलाङियों के आने से बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।

Sri Lanka Vs Bangladesh

 

कल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया। पहला वनडे मैच बांग्लादेश जीत चुका था और यह मैच श्रीलंकाई टीम को जीतना बेहद जरूरी हो गया था। टाॅस जीतकर श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तौहीद रिडाय के नाबाद 96 रन,सौम्य सरकार के 68 रन और कप्तान नजमल हुसैन शंटो के 40 रन के सहयोग से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से आलराउंडर वानिंडु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए।

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गिर गया। अविष्का फर्नांडो बगैर खाता खोले ही शरीफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद 43 रन तक स्कोर पहुंचते-पहुंचते श्रीलंकाई कप्तान कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा भी आउट हो चुके थे। श्रीलंकाई टीम गहरे संकट में फंस चुकी थी। यहां से पथुम निशांका और चरिथ असलांका ने चौथे विकेट के लिए शानदार 185 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका को मुश्किल से बाहर निकाल लिया। इस दौरान पथुम निशांका ने अपना छठवां वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक भी ठोंका और 114 रन बनाए। चरिथ असलांका बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद भी थोङे दुर्भाग्यशाली रहे और 91 रन पर आउट हो गये जिससे अपने चौथे वनडे शतक से वंचित हो गये।

अंत में वानिंडु हसरंगा ने 25 रनों कि महत्वपूर्ण पारी खेलकर पथुम निशांका और चरिथ असलांका की मेहनत को बर्बाद नही होने दिया और श्रीलंका को 3 विकेट से जीत दिलाकर सिरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खङा किया है। पथुम निशांका को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कुल मिलाकर अब सिरीज बराबरी पर आ चुकी है और आखिरी वनडे मैच जो सोमवार 18 मार्च को खेला जाएगा वह इस सिरीज का निर्णायक मैच होगा।

 

Sri Lanka Vs Bangladesh

Leave a Comment