Carpal Tunnel Syndrome
नमस्कार साथियों आज के इस ब्लॉग में आपको हाथों में सूनापन और पैरों में सुन्नपन के उपचार के एक्यूप्रेशर प्वाइंट के बारे में बताऊंगा मै उम्मीद करता हूं कि आप इस ब्लॉग में बताई गई जानकारी को अच्छे से समझ सके और अपना इलाज खुद घर पर रहकर कर सकेंगे
हाथों में सूनापन Carpal Tunnel Syndrome के कारण होता है आज कल लोगों का ज्यादातर समय लैपटॉप, कम्प्यूटर या मोबाइल के की बोर्ड पर उंगलियां चलाते हुए गुजरता है। कभी कभी ज्यादा हम अपनी उंगलियों का कर लेते है
उससे हमारे हाथ की मेडियन नर्व (नश) दब जाती है और जो उंगलियों में करंट जाना चाहिए वो रुक जाता है जिसके कारण उंगलियों में सूनापन व दर्द होने लग जाता है कई बार तो रात के समय तकलीफ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिससे रोगी को उंगलियों में दर्द होने लगता है उंगलियां मोड़ नहीं पाता है और कलाई में भी दर्द शुरू हो जाता है इसी को हम Carpal Tunnel Syndrome कहते है।
ये भी पढ़ें:- एक्यूप्रेशर पॉइंट्स से मोटापे का इलाज कैसे करें।
Carpal Tunnel Syndrome का उपचार
एलोपैथी में तो इसका उपचार सर्जरी है परन्तु एक्यूप्रेशर थरेपी में बहुत अच्छे एक्यूप्रेशर पॉइंट्स है तो अाइए जानते विस्तार से उन एक्यूप्रेशर प्वाइंट के बारे में
ये पॉइंट है कलाई पर आगे की तरफ बिलकुल बीच में जिसका नाम ही P 7 और दूसरा पॉइंट है कलाई में पीछे की साइड TW 4 इन प्वाइंट पर प्रेशर दे फिर दोनो पॉइंट पर क्लस्टर मैग्नेट लगा सकते है
यदि पैरो में सुनापन है तो आप GB 41 प्वाइंट पर स्टार मैग्नेट या फिर मेथी दाना या मूंग का दाना लगा सकते है। जैसा की फोटो में दिखाया गया है।
Follow up:- Join telegram group